Patna

Apr 28 2024, 13:13

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नेता प्रतिपक्ष पर बड़ा तंज, लिखा-लिखाया स्क्रिप्ट बोलते हैं तेजस्वी यादव

पटना : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके है। वहीं नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और कटाक्ष का दौर जारी है। इसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा कटाक्ष किया है। 

आज पटना में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ लिखा-लिखाया स्क्रिप्ट बोलते हैं। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में पलायन के सिवाय और क्या हुआ है। 

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में ऐसी कौन सी उपलब्धि हुई जिस पर बिहार गर्व कर सके। श्री सिन्हा ने कहा कि राजद में अपराधियों को और शराब माफिया को उम्मीदवार बनाया जाता है। बिहार को लालटेन युग में ले जाने वाले लोग लंबी-लंबी बातें कर रहे हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 28 2024, 12:03

राहुल गांधी के राजा-महाराजाओं को लेकर दिए बयान पर बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने किया पलटवार, इटली-ब्रिटेन को समझने वाले भारत के इतिहास को क्या समझे

पटना : राहुल गांधी के द्वारा राजा महाराजाओं को लेकर दिए गए बयान पर बिहार सरकार के मंत्री व बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने पटलवार किया है। आज पटना एयरपोर्ट पर मंगल पांडेय ने कहा राहुल गांधी इस देश को समझे कहां। उन्होंने तो इटली ब्रिटेन को समझा है। 

कहा कि जिन देशों ने भारत का नुकसान पहुंचाया राहुल गांधी ने उनको समझा है। भारत के इतिहास के बारे में इसके अलावा अतिरिक्त टिप्पणी की आशा भी नही की जा सकती है। 

वही तेजस्वी यादव को लेकर मंगल पांडेय ने कहा तेजस्वी यादव खुद डिप्रेशन में है उनका बयान यह बताता है 2009, 2014,2019 हो हर वक्त उनके पिता ने भी ऐसे ही वादे किए थे। चुनाव के समय जैसे आज तेजस्वी करते है और जिस दिन रिजल्ट आता है तो ये लोग दरवाजा बंद कर के घर में चले जाते है। किसी से मिलते नही है। 4 जून को तेजस्वी यादव से मुलाकात नहीं हो पाएगा क्योंकि उनका स्कोर जीरो रहने वाला है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Apr 28 2024, 10:50

आखिल भारतीय तैलिक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 6 सदस्यीय शिष्ट मंडल ने सीएम से की मुलाकात, मुख्यमंत्री से की यह मांग

पटना : आखिल भारतीय तैलिक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह संपूर्ण वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राम बहादुर प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में 6 सदस्यी शिष्ट मंडल में सीएम आवास एक अण्णे मार्ग जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। 

इस दौरान शिष्ठ मंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष तेल घणी विकास बोर्ड एवम वैश्य सुरक्षा आयोग के गठन लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष अपने विचार को रखा।

साथ ही इस दौरान शिष्ट मंडल ने आनेवाले समय मे तेली वैश्य समाज की राजनीति में उचित भागीदारी की भी मांग की। 

शिष्टमण्डल मे डॉ रामाधार शाह , विजविकाश ,भोला साह , मुकेश मधुकर , अभिषेक कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

Patna

Apr 27 2024, 20:06

बीजेपी पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने अपने पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के कार्यालय का किया उद्घाटन

पटना: बीजेपी पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने आज अपने पटना साहिब संसदीय क्षेत्र का कार्यालय का उद्घाटन किया।

 कार्यालय के उद्घाटन में बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन भी उपस्थित थे। कार्यालय आयकर चौराहे के समीप खोला गया है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कार्यालय बहुत शुभ है क्योंकि 2019 में मैं चुनाव लड़ा था तब भी मैने यहीं पर कार्यालय बनाया था यहां कार्यालय खुलता है तो इस कार्यालय से विजय प्राप्त होता है पूरे देश में मोदी को प्रधानमंत्री बनने को लेकर लोग उत्साहित है विकास के मुद्दे पर केंद्र सरकार और बिहार सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

 नरेंद्र मोदी की बात पर बिहार के लोग विश्वास करते हैं तेजस्वी यादव के का यह कहने पर की प्रधानमंत्री डिप्रेशन में है उन्होंने कहा 4 जून के बाद पता चल जाएगा की कौन डिप्रेशन में है तेजस्वी यादव 23 सीटों पर लड़ रहे हैं और वह जीरो बटे सन्नाटे पर आउट हो जाएंगे।

पटना से मनीष

Patna

Apr 27 2024, 19:46

तेजस्वी यादव के भाजपा के डिप्रेशन में जाने वाले बयान पर राज्यसभा सांसद संजय झा का पलटवार

पटना: जदयू के राज्यसभा सांसद नीतीश कुमार के करीबी संजय झा का बड़ा बयान उनसे पूछा गया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि दूसरे चरण के बाद प्रधानमंत्री डिप्रेशन में और भाजपा डिप्रेशन में चली गई है। उन्होंने कहा कि घबराइए नहीं इस चुनाव के बाद परमानेंट जनता इन लोगों को डिप्रेशन में भेज देगी ।

उनसे पूछा गया कि ईवीएम से चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने मोहर लगा दी है उन्होंने कहा कि हम लोग पहले से ही इसके पक्षधर रहे हैं।

 उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि 400 का नारा यह लोग भूल गए हैं उन्होंने कहा कि घबराइए नहीं 400 पार पर होगा और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.उन्होंने कहा कि जो हालात बन रहे हैं वह तो यही संकेत कर रहे हैं।

पटना से मनीष

Patna

Apr 27 2024, 19:17

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान, कहा– मोदी जी का मतलब बेरोजगारी, महंगाई पलायन और गरीबी

पटना: पवन सिंह ने कहा था कि कब तक बीजेपी के नेता मोदी के नाम पर जीतते रहेंगे इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी के नाम पर कहां कोई जीत रहे हैं मोदी जी खुद डिप्रेशन में चल रहे हैं ।दो फेज का चुनाव हुआ है मोदी जी का मतलब बेरोजगारी महंगाई पलायन गरीबी यहीं है ।

सुप्रीम कोर्ट ने vvpait को लेकर जो याचिका थी उसको खारिज कर दिया गया उसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा हमको तमाचा तब लगा जब एलक्ट्रोल बॉन्ड पर तमाचा हकीकत क्या है हम लोग सब जानते हैं । 

इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी पूरा देश में इस बार जनता चुनाव लड़ रही है और जनता की जीत तय है।हम लोग सब के लिए काम करते हैं हम लोगों को सबका वोट मिलता है कोई गलतफहमी में न रहे मुख्यमंत्री जी जात पात की बात नहीं करते हैं अब धर्म और इधर उधर का बात क्यों करते हैं,हमने जो 17 महीने में काम किया जो नौकरियां मिली मुसलमानों को भी मिला है हिंदू को कभी मिला है कि पिछड़ा आदिवासी दलितों को मिला है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू और मुलायम का परिवार बूथ लूटने का काम करता था चुनाव के समय मे इस पर तेजस्वी यादव ने कहा की बिहार तो चल नहीं रहा है और पगड़ी उतर नहीं रहा है इन लोगों का बात करने का कोई मतलब है कोई मतलब नहीं है चार लोग सुनने नहीं आता है इन लोगों की बातों को ।

पटना से मनीष

Patna

Apr 27 2024, 17:39

सीएम नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे, तीसरे चरण के चुनाव को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत

 

पटना: मुख्यमंत्री जदयू कार्यालय में तीसरे चरण लोकसभा क्षेत्र के होने वाले चुनाव को लेकर पंचायत स्तर और प्रखंड स्तर के जदयू कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे हैं.

 झंझारपुर खगड़िया मधेपुरा अररिया सुपौल. के जदयू कार्यकर्ताओं के साथ तीसरे चरण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं कि किस तरीके से तीसरे चरण में मतदान में लोगों की जागरूकता बढ़ानी है और राज्य सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास करना है.

पटना से मनीष

Patna

Apr 27 2024, 16:30

*पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे देश के संसाधन पर मुसलमानों का पहला हक, जबकि पीएम कहते हैं गरीबों का : रामकृपाल यादव

  

              

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र से भाजपा के प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने आज कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर राजद और कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि एनडीए सरकार प्रधानमन्त्री मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व की पांचवी अर्थव्यस्था से तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने में लगी है जबकि कांग्रेस का घोषणा पत्र लोगों के जीवन भर की कमाई का एक्स रे कर उसे लूटने की योजना बना रही है।

पटना के भाजपा मीडिया सेंटर में आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा नेता श्री यादव ने कहा कि आजादी के बाद सबसे अधिक सत्ता में कांग्रेस रही। तब देश की हालत कैसी थी और 10 साल पहले जब आपने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए पर विश्वास व्यक्त किया उसके बाद देश की हालत कैसी है वह भी आपके सामने है। प्रधानमन्त्री ने निष्ठा और ईमानदारी से देश को अंधकार से बाहर निकाला। 

श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस सहित पूरा इंडी एलांएस अर्बन नक्सल के विचारों के चंगुल में है। उन्होंने कहा कि कांगेस कह रही है की देश की जनता ने अपने बाल बच्चों के लिए जो कमाया है उसको उनसे छीन कर मुसलमानों को बांट देगे। वैसे, कांग्रेस की यही नीति रही है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि इस देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने आर्डिनेस फाड़ कर मनमोहन सरकार के कैबिनेट के निर्णय का विरोध किया था। उसी तरह से कांग्रेस और राजद में अगर हिम्मत है तो कहे कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गलत बोला था।

उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं इस देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों को है। देश में सिर्फ एक ही जाति है और वह है गरीबी। इसलिए मोदी गरीबों को मुफ्त घर, मुफ्त इलाज, मुफ्त राशन दे रहे हैं। उनका आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उत्थान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में 22 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। इंडिया गठबंधन की नीतियां भारत को उस युग में ले जाना चाहती है जब देश का सोना विदेश में गिरवी रखा गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पार्टनर राजद भी कांगेस के घोषणा पत्र का समर्थन कर रही है।

श्री यादव ने दावा किया कि इस चुनाव में इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा और एनडीए देश में 400 पार और बिहार में 40 का आंकड़ा छुएगी।

इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, रणधीर यादव, रणवीर कुमार और उपेंद्र सिंह मौजूद रहे।

पटना से मनीष

Patna

Apr 27 2024, 14:10

तेजस्वी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा कि दूसरे चरण का मतदान खत्म हुआ, भाजपा के लोग भारी डिप्रेशन में है

पटना: तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरे चरण का मतदान कल खत्म हुआ भाजपा के लोग भारी डिप्रेशन में है।

देश का हर एक युवा हमारे जितने माताएं बहने सब लोग हर जात को लोग हर धर्म के लोग अभी कह रहे हैं कि मोदी जी हैं तो फिर बेरोजगारी खत्म होना मुश्किल है 

मोदी जी है तो फिर नौकरी मिलना मुश्किल है ।मोदी जी है तो फिर महंगाई पर काबू पाना मुश्किल है ।मोदी जी है तो फिर गरीबी मिटाना मुश्किल है ।मोदी जी है तो फिर मुद्दे की बात करना मुश्किल है ।

मोदी जी बिहार आए कल दो-दो सभाएं की उन्होंने एक बार भी मुद्दे की बात नहीं की। बिहार में 40 की 39 सीट उन्हें जिताया कोई भी उपलब्धि बिहार के बारे में नहीं कहा 10 साल में उनकी उपलब्धि क्या है । आने वाले 5 साल मे उनका क्या विजन है ,बिहार के लिए बिहार के लोग तो प्रधानमंत्री से यही सुनना चाहते थे कि अपने 10 साल में क्या किया आप आए हैं वोट मांगने अगले 5 साल के लिए आप बिहार के लिए क्या करेंगे ।

मोदी जी ने इतना झूठ बोल लिया है 10 सालों में अब जनता उनके झूठ पर विश्वास करने वाली नहीं है ,400 पर के नारे पर तेजस्वी ने कहा कि हमने ट्वीट किया है सब लोग जान रहे हैं कि दूसरा चरण आते-आते यह लोग 400 का जो पर का नारा है भूल गये है।पहले चरण के बाद फिल्म फ्लॉप हो गयी है दूसरे चरण मे फिल्म चढी हि नही,इस बार देश में इंडिया अलायंस की सरकार बनने जा रही है।

पटना से मनीष

Patna

Apr 27 2024, 12:34

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने मीसा भारती पर किया कटाक्ष, कहा चुनाव के समय याद आ रहा है सनातन

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने लालू के परिवार को लेकर बड़ा बयान दिया है कहा कि लालू परिवार में मीसा भारती खुद को सनातनी बता रहे हैं उन्हें चुनाव के समय सनातन धर्म याद आ रहा है लालू परिवार उसे समय क्यों चुप था जब कांग्रेस के बेटे और राजद कोटे के मंत्री के द्वारा सनातन पर अपशब्द बोल रहे थे

 नितिन नवीन ने कहा कि लालू परिवार ने हमेशा राम मंदिर का विरोध किया है लालू परिवार 5 साल तक टोपी पहनकर सनातन का विरोध करते रहे हैं और आज वोट लेने के समय खुद को सनातनी बता रहे हैं 

तेजस्वी यादव के चुनावी सभा पर नितिन नवीन ने कहा कि अपने चुनावी सभा में सिर्फ नौकरी देने की बात कर रहे हैं जो उन्होंने दिया ही नहीं है नौकरी देने का काम बिहार के मुख्यमंत्री ने किया जो एनडीए सरकार के समय शुरुआत हुई थी

 तेजस्वी यादव चुनावी सभा कर ले मगर जनता उन्हें गंभीरता से नहीं ले रही है